ज.पं.उंचेहरा अंतर्गत नागौद एवं उंचेहरा मार्ग के मध्य ग्रा.पं.धनेह में बना वर्षो पुराना तलाब फूटा।वर्षो बाद गाव में एक बार पुनः बने बाढ़ जैसे हालात।खबर लगते ही गाव की सरपंच व ग्रामीण पहुचे मौके पर मामले को लेकर सीईओ उंचेहरा व इंजीनियर को लगाया गया फोन लेकिन खबर मिलने तक उनका नही उठा फोन।ग्रामीणो ने इस ओर ध्यान देने आला अधिकारियों से की मांग।