बिधुत बिभाग मंडल जवाली में तैनात एक अधिकारी ने रविवार शाम करीब 7 बजे फोनिकली मिडिया के माध्यम. से जवाली के बिधुत उपभोक्ताओं से अपील क़ी है कि वह तय समय पर बिधुत बिल जमा करबा दें. अन्यथा कुनैक्शन काट दिया जाएगा.. बताया कुछ उपभोक्ता ऐसे हैं जो तय समय पर बिधुत बिल जमा नहीं करबा रहे हैं. जिस पर बिभाग को उनके कुनैक्शन काटने के ऑर्डर निकालने पड़ रहे हैं.