उमरिया- जिला मुख्यालय स्थित सिंधी धर्मशाला से सिंधी समाज अपने गुरु के आगमन पर उमरिया नगर में शोभायात्रा निकाल प्रथम गुरु का किया गया भ्व्य स्वागत इस दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरुष स्वागत के शोभायात्रा में शामिल हुए यह शोभायात्रा सिंधी धर्मशाला से निकल कर उमरिया के मुख मार्ग होते हुए सिंधियों के पवित्र स्थल सत्संग भवन पहुंचे जहां पर सतसंग आयोजन किया गया।