बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंडल आयोग के अध्यक्ष बीपी मंडल की 108वीं जयंती शनिवार को मधेपुरा में राजकीय समारोह के रूप में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह स्कूली बच्चों की प्रभातफेरी से हुई। इसके बाद मधेपुरा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई। मुख्य आयोजन उनके पैतृक गांव मुरहो में हुआ।