चाईबासा के घंटाघर के पास ईटा लदे ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए ट्रांसफार्मर बिजली पोल पर जा मारी जोरदार टक्कर। घटना से दो लोगों की हालत गंभीर प्रकाश गोप नामक 60 वर्षीय का पैर टूटा, जिसे जमशेदपुर रेफर किया गया वहीं दूसरा शकुंतला देवी 53 वर्षीय महिला को को गंभीर चोटे लगी, घटनास्थल पहुंची से पुलिस ने ट्रैक्टर चालकों को हिरासत में ले लिया है।