इंदिरा गांधी को गिरफ्तार करने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी निर्मल कुमार सिंह उर्फ एनके सिंह (88) का निधन हो गया। दो दिन पहले 4 अक्टूबर को दिल्ली में टहलने के दौरान सड़क पर गिरने से उन्हें गंभीर चोट लगी थी। इसके बाद रविवार की रात दिल्ली के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से मधेपुरा के कुमारखंड प्रखंड स्थित पैतृक गांव में शोक की लहर है।