धार जिले के बाग में प्रकाश पर्व दिवाली के लिए बड़े पैमाने पर मिट्टी के दीयों का निर्माण किया जा रहा है। इस बार बाग के कुंभकार परिवारों ने लगभग 80 लाख दीयों की बिक्री का लक्ष्य रखा है, जिनकी आपूर्ति इंदौर संभाग के लगभग सभी जिलों में की जा रही है।बाग में करीब 40 कुंभकार परिवार पिछले एक माह से दीयों के निर्माण में जुटे हैं।