नवाबगंज के मोहल्ला चदनी में सोमवार सुबह 7 बजे एक अनजान किशोरी को लोगों ने घूमते देखा। स्थानीय लोगों ने किशोरी से पूछताछ की। किशोरी ने बताया कि एक माह पहले उसे पटना बिहार से नगला दमू गांव का एक युवक खरीद कर लाया था। किशोरी सोमवार को युवक के घर से भागकर गांव चदनी पहुंच गई थी। स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची।