लहार रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक बुलेट बाइक चालक गाय से टकरा गया। जिससे बाइक पर सवार 03 लोग गिरकर घायल हो गए। तीनों घायलों को सोमवार की रात्रि में साढ़े 09 बजे इलाज के लिए भांडेर अस्पताल लाया गया। जहां पर घायलों का इलाज किया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम विजनपुरा निवासी घायल युवक रामनरेश दोहरे अपने 02 साथियों के साथ पंडोखर से लौटकर अपने घर जारहा था।