जापानी सांसद वाडा यूइचिरो ने मैक्लोडगंज में निर्वासित तिब्बती संसद का दौरा कर सभापति खेनपो सोनम टेनपेल और उपसभापति डोलमा त्सेरिंग तेखांग से मुलाकात की, उन्होंने जापान पार्लियामेंटरी सपोर्ट ग्रुप फॉर तिब्बत की अध्यक्ष यामातानी एरिको का संदेश सौंपा, जो 65वें तिब्बती लोकतंत्र दिवस पर पढ़ा गया था।