सांसद डॉक्टर भोला सिंह की सांसद निधि 2025–26 से शिकारपुर की अनाज मंडी में तीन हाई मास्क लाइट लगी हैं। जिसके बाद आढ़तियों ने सांसद के प्रति आभार जताया है।पिछले दिनों आढ़ती संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा और महामंत्री बबली अनजान के नेतृत्व में आढ़तियों का प्रतिनिधिमंडल सांसद डॉक्टर भोला सिंह से अंधेरे में डूबी अनाज मंडी के लिए हाई मास्क लाइट लगवाने की थी।