पुलिस को लेकर आमजन में कुछ अलग ही धारणाएं रहती हैं लेकिन कभी कभी इस विभाग के अधिकारियों द्वारा अनेक अच्छे कार्य भी उन धारणाएं को गलत साबित कर देते हैं।आज सोमवार 23 जून दोपहर डेढ़ बजे के लगभग कुछ ऐसा ही वाकिया शिवगढ़ में उस वक्त देखने को मिला जब देखने वाले ग्रामीण में सकते में आ गए।दरअसल सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल का अपने शासकीय कार्य से बाजना की और जा रहे थे ।