नेशनल लोक अदालत का जिला न्यायालय में आज शनिवार के रोज सुबह11 बजे शुभारंभ हो गया जिसमें मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के जज मिलिंद रमेश फड़के ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वल एवं माल्या अर्पण कर किया इस नेशनल लोक अदालत मे653 कैसन का निपटारा हुआ जिसमें 22602574 का राजस्व जमा कराया गया है इसमें तमाम विभाग के केस निपटे है