ऑपरेशन ऑटो 18 साल से कम उम्र के ऑटो और ई रिक्शा चला रहे चालकों पर फाइन और गाड़ियां जप्त करने के आदेश दिए गए । उन रिक्शा मालिकों पर FIR दर्ज करने का आदेश जो नाबालिग युवकों से रिक्शा /ऑटो चलवा रहे है । बाल श्रम अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज के आदेश । जानकारी रविवार को 1:25 बजे दी गई।