नेशनल हाइवे 30 अमरपाटन रोड स्थित कुशवाहा ढाबा के नजदीक ट्रक की ठोकर से 2 पहिया वाहन सवार युवक हुआ घायल। खबर लगते ही स्थानीय निवासियों के साथ परिजनों ने निजी वाहन में लाद घायल युवक को इलाज वास्ते शिविल अस्पताल अमरपाटन में किया भर्ती। जहा से घायल युवक गंभीर हाल मेंरेडिकल हॉस्पिटल सतना में हुआ भर्ती।