प्रदेश भर में खाद की भारी किल्लत और किसानों की दुर्दशा के खिलाफ आज शनिवार की दोपहर 12:00 लगभग आम आदमी पार्टी प्रयागराज इकाई ने सदर तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आह्वान पर एकजुट होकर भारी बारिश में भीगते हुए तहसील परिसर पहुंचे और सरकार विरोधी नारे लगाये।