एसएसपी बरेली के निर्देशन पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत सीबीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इसरार उर्फ खलनायक पुत्र तसव्वर निवासी महेशपुर थाना सीबीगंज भूरा पुत्र अब्दुल हफीज निवासी ग्राम महेशपुर थाना सीबीगंज जिला बरेली को 10 किलो 700 ग्राम पुराना तबें तार और ₹8000 बरामद हुए हैं पुलिस ने पूरे मामले में सोमवार समय लगभग शाम के 5:30 बजे जानकारी दी