खरगौन जिले के बलवाड़ा गांव में शनिवार शाम को तीन टेकरी से लौट रहा है, मुकेश नामक युवक तालाब की रपट पर से गुजर रहे थे। तेज बहाव के कारण वह बाइक समेत पानी में बह गया था। मोहरीपुर के बाबू, सुनील, मिथुन और बबलू ने तुरंत नाले में छलांग लगाई। उन्होंने करीब 30 मीटर दूर बह चुके महेश को सुरक्षित बाहर निकाला था। पानी का स्तर अधिक होने के कारण बाइक नहीं मिल सकी थी।