15 अगस्त को दो नाबालिग भाई बहन का शव एक चार पहिया वाहन से बरामद किया गया था। इस मामले में अब तक पुलिस की जांच से नाराज लोगों ने अटल पथ पर सोमवार शाम करीब 7:00 बजे खूब हंगामा किया। लोगों ने पहले तो आगजनी की और फिर पथराव भी कर दिया। उसे रास्ते से आने जाने वाले गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है। इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं।