गुना के कैंट इलाके में कैंट रोड पर अनंत चतुर्दशी की रात अनंत चतुर्दशी मेला लगता है। गणेश प्रतिमाओं की झांकियां निकाली जाती है। संगठनों द्वारा झांकी स्टाल लगाए जाते हैं। 6 सितंबर की रात में अनंत चतुर्दशी मेले में गौ सेवको ने घायल गौ माता की झांकी लगाकर गो संरक्षण गौ सेवा का संदेश दिया। गौ माता की झांकी में महा आरती कि गई। बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।