लूणकरणसर थानाक्षेत्र के बामनवाली गांव स्थित घर की पीछे की खिड़की तोड़ घुसे चोरों ने लाखों के गहने और नगदी चुराई है। पुलिस ने अनुसार नंदलाल सारस्वत का यह घर है। बीती रात घुसे चोर सोने चांदी के जेवर और 175000 रुपए नगदी चुरा कर ले गए। वहीं पुलिस ने आमनजन से अपील की है कि बाहरी गैंग ऐसी वारदात कर रही है। सावधानी बरतें तथा संदिग्धों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।