मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ दीपक सैनी ने आज शनिवार को लगभग 5:00 बजे बताया कि प्रोजेक्ट–21 के दूसरे चरण के तहत अब तक सीमांत जनपद पिथौरागढ़ और तिब्बत (चीन) की सीमा से जुड़े छह अंतरराष्ट्रीय दर्रों की साहसिक यात्रा सफलतापूर्वक पूरी कर एक नया कीर्तिमान रच दिया है।अब तक दो चरणों में वे कुल 16 अंतरराष्ट्रीय दर्रों एवं पांच अंतरराष्ट्रीय दलों की चढ़ाई कर चुके है।