NH-30 चिचाडी पुल के पास गुरुवार की शाम तीन वाहनों की टक्कर हुई।इस हादसे में होंडा बाइक क्र.CG27 R 2906 के चालक ग्राम भीरिंडा निवासी मुकेश यादव पिता गणेश यादव के रूप में हुई है। शुक्रवार को परिजनों की रिपोर्ट के बाद फरसगांव थाना पुलिस ने मर्ग और अपराध दर्ज कर मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम बाद दोपहर करीब 1 बजे शव परिजनों को सुपुर्द कर घटना की जांच कर रही है।