वाराणसी कैंट जीआरपी प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के निर्देशन में उप निरीक्षक श्रीकान्त यादव द्वारा कैण्ट के प्लेट फार्म नं0 1 पर हाल प्रथम के सामने उ0नि0 राजबहादुर मौजूद मिले। प्लेट फार्म नं0 2 के सामने बने रोलिंग हट के पास से काशी की तरफ एक व्यक्ति दिखाई दिया। जिसको पकड़ा गया।