बायसी प्रखंड के माला गांव में इस वर्ष गणेश चतुर्थी महोत्सव बड़े ही धूमधाम और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। पांच दिवसीय इस आयोजन में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूजा स्थल पर सुबह से ही महिलाओं और पुरुषों की भीड़ जुटी रही। सभी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान गणेश से परिवार की सलामती और सुख-समृद्धि की कामना की।