पर्युषण पर्व के समापन के बाद पंचमी के दिन शुक्रवार दोपहर लगभग 3 बजे से जैन समाज ने प्राचीन जैन मंदिर से निकाली श्री जी की विशाल शोभायात्रा, शोभायात्रा में सवर्ण, रजत व कास्य के विमानों में श्री जी की शोभायात्रा निकाली गई,शोभायात्रा में मुनि श्री निष्कम्प सागर और श्री निष्काम सागर जी के सानिध्य में निकाली गई, शोभायात्रा में सभी श्रद्धांलू ढोल नगड़ो के साथ चले