तरहसी प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक जश्ने ईद मीलादुन्नबी के अवसर पर भव्य जुलूस निकाला। छकनाडीह, आरका, तरहसी, टरिया, पकरी, गुरहा, उदयपुरा वन समेत एक दर्जन क्षेत्रों से जुलूस निकाला गया एवं अमानत नदी किनारे मानगढ में मिलान हुआ। यहां आयोजित कार्यक्रम में आलिमो ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद सारी दुनिया के लिए रहमत बनकर आए हैं।