बुधवार 2:00 बजे बाबा बरुआ दास पीजी कॉलेज परुइय्या आश्रम के सभागार में 330 छात्रों को टेबलेट वितरित किया गया आधुनिक शिक्षा को सुलभ और समावेशी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है आज का युग तकनीकी का युग है और यह टैबलेट छात्रों के ई कंटेंट ऑनलाइन व्याख्यान और डिजिटल पुस्तकालय तक पहुंच प्रदान करने में सार्थक साबित होंगे