आज दिन बुधवार समय करीब 11 बजे बिजली चोरी रोकथाम को लेकर इमामगंज बाजार स्थित पसेवा में बिजली चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।इस संबंध में इमामगंज जेइ सचिन कुमार ने बताया कि छापेमारी दल जब पसेवा गांव पहुंचा तो उपभोक्ता दुर्गा प्रसाद गुप्ता के द्वारा घरेलू कनेक्शन में अवैध रूप से घरेलू मीटर से व्यापार करते हुए बिजली का उपयोग किया जा रहा था।