गंगोह क्षेत्र से हिमाचल राज्य मे धार्मिक यात्रा पर गए सागर की मां ने सोशल मिडिया के जरिये यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से उसके बेटे सागर को किसी भी हालत मे वापस लाने की अपील की है l बतादे की सागर पानी का सैलाब आने से लापता हो गया था l गंगोह क्षेत्र से 20 अगस्त को दस सदस्य दल धार्मिक यात्रा पर गया था l