ग्वालियर शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के रंगियाना मोहल्ले में एक जर्जर मकान का ऊपरी हिस्से के अचानक ढह जाने से वहां काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं घायल लोगों के नाम रमेश शर्मा और उनकी बेटी रोशनी बताए गए हैं। पता चला है कि रामू शिवहरे के इस मकान के ऊपरी हिस्से में नया निर्माण चल रहा था। लेकिन मकान पुराना था हाल ही में हुई बारिश के दौरान मकान में दरार आ गई थी। सोमवार शाम को अचानक मकान का ऊपरी हिस्सा भरभरा कर गिर गया जिससे यहां काम कर रहे मजदूर गणेश प्रजापति की मलबे में दबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम का मदाखलत अमला और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को किसी तरह मकान से निकाला। वही काफी मशक्कत के बाद मजदूर गणेश प्रजापति को भी इस क्षतिग्रस्त मकान से निकाला