उपमंडल अंब के तहत चक्कसराय के समीप वीरवार सुबह करीब 8 बजे हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। घुघराला गांव में एक बाईक और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर में मदन लाल पुत्र सिक्ख निवासी बड़ोह की मौत हो गई, जबकि केशव ठाकुर और विशाल ठाकुर घायल हुए हैं। डीएसपी वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।