पीथमपुर रेल अंडरपास में जलभराव से ग्रामीण बेहाल, संपर्क मार्ग बाधित।पीथमपुर इंदौर–दाहोद रेल प्रोजेक्ट के तहत बने अंडरपास में बारिश से 3–4 फीट तक पानी भर गया। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से अकोलिया, मारीमाता, खंडवा और खेड़ा गांवों का आपसी संपर्क बाधित हो गया है। चारपहिया वाहनों को पीथमपुर पहुँचने के लिए 10 किलोमीटर का अतिरिक्त मार्ग तय करना पड़ रहा है।