अनुमंडल के इसुआपुर में महाबिरी झंडा मेला कार्यक्रम को शांति पूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से वरिय पुलिस अधीक्षक कुमार आशिष के नेतृत्व प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया और शांतिपुर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील किया। मौके पर उपस्थित मढ़ौरा एसडीओ निधी राज ने शुक्रवार की दोपहर तीन बजे बताया कि इसुआपुर में महाबिरी झंडा मेला शांतिपुर्ण प्रशासन संपन्न करायेगी।