लालगंज तहसील अंतर्गत महीने भर से यूरिया खाद किसानों को पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है। लालगंज, शीतलमऊ, अझारा और रानीगंज समेत कई गांवों की समितियों पर खाद की आपूर्ति बेहद कम है। किसानों की मांग और उपलब्ध खाद में भारी अंतर होने से किसानों में रोष बढ़ता जा रहा है। शनिवार दोपहर एक बजे लालगंज तहसील के सलेमभदरी गांव में न्याय पंचायत की खाद्य समिति बैजलपुर