डंडई थाना पुलिस ने सोमवार को अपराध की बड़ी साजिश पर पानी फेरते हुए दो अपराधियों को धर दबोचा। थाना क्षेत्र के तसरार मोड़ से छापामारी के दौरान एक देशी पिस्टल, बिना नम्बर की मोटरसाइकिल और मोबाइल के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लगभग 1:00 बजे जेल भेज दिया गया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने प्रेस विज्ञपती जारी कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि....