तेज आवाज़ में डीजे पर सिविल लाइन पुलिस की कार्यवाही रविवार दोपहर 2:00 बजे थाना सिविल लाइन पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए छोटा हाथी वाहन क्रमांक CG 10 C 9219 से डीजे साउंड सिस्टम सहित 04 बेस बॉक्स, 04 टॉप बॉक्स और 02 एम्पलीफायर जप्त किए। रघुवेन्द्र सभा भवन के समीप भी डीजे बजाते संचालकों पर कार्रवाई की गई।