राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री एवं रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने शाहपुर क्षेत्र के गांव सावटू में नवनिर्मित स्पोर्ट्स स्टेडियम का उद्घाटन किया। करीब तीन करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सांसद निधि से निर्मित इस स्टेडियम का शुभारंभ करते हुए उन्होंने युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित किया। इस दौरान जयंत चौधरी ने चौके-छक्के भी लगाए थे।