भिंड ईद मिलादुन्नबी के पर्व पर आज शुक्रवार के रोज शाम 5बजे नयापुरा से शहर में मुस्लिम समाज के लोगों ने भाईचारे के साथ जुलूस निकाला जिसमें सुरक्षा के लिहाज से पुलिस मौजूद रही है दरअसल पीर मोहम्मद पैगंबर हजरत साहब के जन्मदिन के उपलक्ष में नयापुरा से यह जुलूस है बजरिया गोल मार्केट होते हुए वापस नयापुरा पर आकर इसका समापन होगा जुलूस में शहर काजी सहित तमाम लोग रहे