सूरजगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में कटेहर गांव स्थित गौरी शंकर धाम मंदिर परिसर में सोमवार को राजस्व महा अभियान को लेकर विशेष शिविर का आयोजन हुआ. यहां अपराह्न 2 बजे गोपालपुर पंचायत के लाभूकों से जमीन से जुड़ी समस्याओं को लेकर आवेदन प्राप्त किया जा रहा था. राजस्व कर्मचारी दीपिका कुमारी ने बताया कि यहां कुल 212 आवेदन प्राप्त किया गया. जिसकी ऑनलाइन इंट्री की जाएगी.