रुपईडीहा पुलिस ने चतुर्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत से जारी वारंट के तहत गिरफ्तारी की आरोपी पल्लू उर्फ पल्ली पुत्र पहलवान 50 वर्ष कटघर थाना रूपईडीहा का रहने वाला है यह मामला चेक बाउंस से जुड़ा है जिसमें केस नंबर 399/ 23 दर्ज है माननीय सर्वोच्च न्यायालय मानवाधिकार आयोग का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया उसे बहराइच न्यायालय में पेश करने हेतु रवाना किया