ग्राम तलुन खुर्द के माध्यमिक विद्यालय तलुन में कक्षा 6टीं के छात्र छात्राओं को मध्यप्रदेश शासन शिक्षा विभाग के निर्देशन पर निःशुल्क साइकिलों का वितरण किया गया है। जानकारी अनुसार ग्राम तलून खुर्द में शासन से दी जाने वाले साइकिलें 36 छात्र छात्राओं को वितरण किया गया इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि लोकेश नरगावे, उपसरपंच अरुण चौहान व अन्य उपस्थित रहे।