सीओ कैराना श्याम सिंह ने गुरुवार शाम लगभग साढ़े छह बजे बताया है कि गत 30 अगस्त को गांव भूरा में आशिक के ऊपर फायरिंग करते हुए जानेलवा हमला किया गया था, जिसमें पीड़ित बाल—बाल बच गया था। घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। सीओ ने बताया कि घटना में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम गुलबहार है और वह गांव भूरा का ही रहने वाला है।