ग्राम चंदनबिरही निवासी किशुन राम एवं भैयाराम दोनों मोटरसाइकिल से चिटौद की तरफ जा रहे थे, मोड़ के पास पहुंचे थे,कि सामने की तरफ से आ रही चार पहिया वाहन की चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। घटना में दोनों व्यक्ति को हाथ,पैर, सिर तथा शरीर अन्य हिस्से में चोट आई थी लेकिन रात्रि में इलाज के दौरान किशुन की मौत हो गई।