गाज़ियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में स्थित KW सृष्टि सोसायटी में बीते कई घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है। पॉवर बैकअप भी काम नहीं कर रहा है, जिससे सोसायटी में अंधेरा छाया हुआ है। लिफ्ट बंद होने से निवासियों को 15 से 20 मंजिल तक पैदल चढ़ना पड़ रहा है। सोसायटी के कॉमन परिसर, कॉरिडोर और पार्क भी अंधेरे में हैं। निवासी परेशान हैं और जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।