शनिवार को एक बजे लाहौल की विधायक अनुराधा राणा ने कोकसर के डिंपूक नाला में बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लिया। उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। अनुराधा ने कहा कि बादल फटने से कोसकर, डिंफुक, रामथंग सिंचाई योजना का मेन हैड बह गया है। जल्द नहर का निर्माण कार्य किया जायेगा।