आगामी त्योहारों के मद्देनजर छतरपुर पुलिस ने बुधवार रात करीब 8 बजे शहर में फ्लैग मार्च निकाला। एसपी अगम जैन के निर्देश पर, एडिशनल एसपी विदिता डागर की मौजूदगी में यह मार्च मुश्किल कुसरी, संकट मोचन और गांधी चौक जैसे इलाकों से गुजरा। इस मार्च में कई थानों के पुलिस प्रभारी और जवान शामिल थे, जिसका उद्देश्य शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना था।