बेगमगंज बस स्टैंड पर 2 सांडो की लड़ाई से मची अफरा तफरी इधर उधर बचते नजर आए लोग 25 सितंबर शाम 4 बजे नगर के बस स्टैंड पर दो सांड आपस में भिड़ गए कोई भी एक दूसरे से हार मानने को तैयार नहीं था एक दूसरे पर हावी हो गए काफी लोगो ने कोशिश की किसी तरीह से दोनों को अलग किया जाए लेकिन करीब आधा घंटे तक दोनों सांड जोर आजमाइश करते रहे। उनकी लड़ाई के कारण वहां से गुजरने