Golmuri Cum Jugsalai, Purbi Singhbhum | Sep 10, 2025
मानगो डिमना रोड स्थित उलीडीह थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। मंगलवार रात चोरों ने पप्पू गौतम के घर पर धावा बोलकर गेट का ताला तोड़ा और आंगन से पानी का मोटर पार कर दिया। विरोध करने पर चाकू दिखाकर धमकाया। बुधवार को पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने मौके पर पहुंचकर 1:00 कहा कि मानगो में खुलेआम डेली लॉटरी और ब्राउन शुगर का कारोबार हो रहा है।