शाहजहाँपुर। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना काँट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ग्राम कटका, थाना जलालाबाद निवासी फूलसिंह पुत्र रामऔतार उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार किया। आरोपी को पुलिस ने ददरौल मोड़ से करीब 100 मीटर आगे ग्राम किशुराई की ओर से उस वक्त गिरफ्तार किया।